मुजफ्फरपुर कंपनी बाग रोड स्थित मुजफ्फरपुर क्लब के सभागार में माइंड मैटर्स के बेनल तले जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

lokprashasan न्यूज़

शीला चंद्रा

मुजफ्फरपुर कंपनी बाग रोड स्थित मुजफ्फरपुर क्लब के सभागार में माइंड मैटर्स के बेनल तले जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

संजुक्ता अग्रवाल ने दिल्ली एम्स में रिसर्चर के पद पर भी काम कर चुकी है और मेंटल थैरेपी का लाइसेंस भी मिल चुका है।

संजुक्ता अग्रवाल ने ऑनलाइन के माध्यम से लोगों को बिना मेडिसिन का अपने थेरेपी के माध्यम से कितने मरीज को ठीक किया जिसका की रिजल्ट बहुत अच्छा आ रहा है।

यह एक सामाजिक कार्य भी अपने शहर की बेटी होने के नाते कर रही है। संजुक्ता अग्रवाल की मां मिता अग्रवाल ने बताए कि यह एक मेरा सपना था मैं भी एक साइकोलॉजी से ग्रेजुएट रह चुके हैं।

मिता अग्रवाल ने बताया कि आज मेरे बच्चे आगे बढ़ रहे हैं तो मेरा सपना पूरा हो रहा है यह देखकर मुझे गर्व और खुशी होती है।

गो फाउंडेशन के माध्यम से सोचने का तरीका को लेकर संजुक्ता अग्रवाल ने महिलाओं को सोचने को प्रक्रिया को लेकर तीन तरह से व्यक्त की।

इस कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं ने सरल और उसे उत्सुकता के साथ रोचक गतिविधियों के जरिए मानसिक स्वास्थ्य बीमारी का ना होना बल्कि भावनात्मक सामाजिक और मानसिक संतुलन का नाम है महिलाओं ने यह जाना।

संयुक्त अग्रवाल ने बताया कि योग एक्सरसाइज जिम जाना मार्निंग वॉकिंग करना के साथ-साथ रोटी बनाना भी एक एक्सरसाइज है।

इस मौके पर उपस्थित डॉ अर्चना अनुपम, गीता अग्रवाल ,शैल अग्रवाल ,प्रिया राजहंस ,दीप्ति साहू ,

पूनम सिंह, सुधा सिंह ,गुंजन साहू ,पूजा ,सुलेखा ,गुड्डी साहू एवं गो फाउंडेशन के सभी सदस्यगण उपस्थित थे।

बाइट — डॉ० संजुक्ता अग्रवाल
बाइट —– मां मिता अग्रवाल

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal