कर रहे हो काम तुम कन्हैया ,नाम किसी और काह रहा है।

शीला चंद्रा संपादक

मुजफ्फरपूर बिहार

किसी ने खूब कहा है कर रहे हो काम तुम कन्हैया नाम मेरा हो रहा है । किसी का नाम किसी का हो , पेंशन योजना को लेकर जीत हमारी है

मुजफ्फरपुर दादरपुर स्थित गरीब जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास कृष्णा उर्फ कवि जी ने 21 जून 2013 में पेंशनधारी को लेकर आंदोलन किए थे जिसको लेकर सरकार ने 21 जून 2025 को 400 से बढ़कर 11 पेंशनधारियों का पेंशन बढ़ाया है।

विकास कृष्ण उर्फ कवि जी ने प्रशांत किशोर एवं तेजस्वी पर भी जमकर बरसे उन्होंने कहा की प्रशांत किशोर हो तेजस्वी यादव हो उन्होंने गरीबों के लिए कितने आंदोलन किए हैं।

विकास कृष्ण ने बताया कि प्रशांत किशोर जो की अपने आप को नेता कहते हैं आने वाला समय में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।

उन्होंने बताया कि कोई जात के नाम पर वोट मांगा ,धर्म के नाम पर वोट मांगा, अब प्रशांत किशोर बेटा के नाम पर वोट मांग रहे हैं ।

गजप के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास कृष्ण उर्फ कबीर जी ने बताया कि किसी ने विकास को लेकर वोट नहीं मांगा।

उन्होंने बताया कि भोज कोई करता है उसमें बिन बुलाए बुलाए भी लोग पहुंच जाते हैं इसी तरह जीत मेरी है इसके पहले किसी ने दिव्यांग पेंशन विधवा पेंशन बिरधा पेंशन पर कोई सवाल नहीं खड़ा किया था।

उन्होंने बताया कि प्रशांत किशोर से इसी बात को लेकर मिलने गए थे लेकिन प्रशांत किशोर इस बात को मंजूर नहीं किया लेकिन अपना नाम सब कमाना चाहता है।
उन्होंने कहा कि काम तो ऊपर वाले करते हैं लेकिन इस काम का नाम नीचे वाले का होता है।
उसी तरह गरीबों के लिए आवाज तो मैं उठाया भले वह नीतीश कुमार हो या तेजस्वी अपना क्रेडिट ले।

विकास विकास कृष्ण ने बताया कि जो 400 से 11 00 पेंशन धारी का बड़ा है वह अब 2500 से 3000 तक सरकार से मांग है।

उन्होंने पेंशनधारियों की मंजूरी को लेकर लगातार मिठाइयां एवं लड्डू बांटे।

कृष्ण बताया कि आने वाला समय में गरीब जनता पार्टी गरीबों की मसीहा बनकर गरीबों के लिए एक-एक सीढ़ी चढ़कर सरकार से हर सुविधा दिलवाने का मांग करेंगे।
इस मौके पर उपस्थित गरीब जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता एवं नजन उपस्थित थे

बाइट — गजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास कृष्ण उर्फ कवि जी

Leave a Comment

और पढ़ें

  • best news portal development company in india
  • marketmystique

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें