सीधी-सादी ‘तारक मेहता’ की साली अब हो गई हैं ग्लैमरस हसीना, ऐसा बदला नैन-नक्श, अब पहचान भी नहीं पाएंगे

mahira Sharma

Image Source : INSTAGRAM
माहिरा शर्मा।

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ टीवी का सबसे पसंदीदा शो है। इसे हर ऐज ग्रुप के लोग देखना पसंद करते हैं। इस शो में नजर आने वाले हर किरदार को लोग काफी पसंद करते हैं। इन पर प्यार लुटाने से फैंस भी पीछे नहीं रहते। इस शो में कई किरदार कम वक्त के लिए ही नजर आए, यानी किसी सिचुएशन के आधार पर ही शो में इन किरदारों की एंट्री हुई और फिर सारी लाइमलूट इन किरदारों ने ही लूटी। कुछ दिनों के लिए ये कैरेक्टर ही शो का मेन फोकस रहे। ऐसे ही एक किरदार के बारे में आज हम बात करने जा रहे हैं। जब इस कैरेक्टर की शो में एंट्री हुई तो पोपटलाल की जिंदगी में भी बहार आ गई थी। इतना ही नहीं तारक मेहता भी खिल उठे थे। दरअसल ये किरदार तारक मेहता की साली यानी अंजलि तारक मेहता की बहन का किरदार था। 

किया कमाल का ट्रांसफॉर्मेशन

इस किरदार को टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस माहिरा शर्मा ने निभाया था। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर माहिरा शर्मा कब नजर आईं। चलिए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं। एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत इस शो में एक छोटे से कैमियो से ही की। तब उनका लुक बिल्कुल अलग था और आज वो पूरी तरह से बदल गई हैं। उनका अंदाज, स्टाइलि और यहां तक की उनके नैन-नक्श भी अब पहले जैसे नहीं रहे हैं। माहिरा शर्मा ने अपने स्टाइलिश ट्रांसफॉर्मेशन से सभी को चौंका दिया है। कॉस्मेटिक थेरेपी की मदद से उन्होंने अपने चेहरे को और खूबसूरत बनाया है। उनका ट्रांसफॉर्मेशन लोगों को काफी पसंद भी आ रहा है। 

ऐसा था माहिरा का किरदार

माहिरा जब ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में एक छोटी सी भूमिका में नजर आई थीं, तब उनकी उम्र काफी कम थी। माहिरा शर्मा ने शो में अंजिल तारक मेहता की कजिन सिस्टर का रोल निभाया था। वो अंजिल के घर अपनी शादी की शॉपिंग के लिए पहुंची थी, जिसकी वजह से दयाबेन और जेठालाल की जिंदगी में उथल-पुथल मच गई थी। उन्हें ‘बिग बॉस 13’ में असल पहचान मिली। शो में पारस छाबड़ा संग उनकी बॉन्डिंग को पसंद किया गया था। एक्ट्रेस ‘कुंडली भाग्य’ में मोनिशा की भूमिका में नजर आ चुकी हैं। इस शो में उन्होंने प्यारी, मासूम लड़की का किरदार निभाया था, लेकिन बाद में एकता कपूर की फिक्शन सीरीज ‘नागिन 3’ में एक चुड़ैल के रूप में नजर आईं। ‘यार का टशन’ में भी उन्हें देखा गया। इस शो में वो शिल्पी के रोल में थीं। 

इस क्रिकेटर संग जुड़ा नाम

बता दें, इन दिनों एक्ट्रेस अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। ‘बिग बॉस 18’ में पारस छाबड़े के प्यार में पड़ने वाली माहिरा शर्मा उनसे अलग होने के बाद काफी वक्त तक सिंगल रहीं। दोनों के ब्रेकअप के लगभग दो साल बाद अब उनका नाम भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद सिराज से जुड़ रहा है। दोनों ने इसके बारे में कोई चर्चा नहीं है। इस अफवाह को दोनों ने खारिज भी नहीं किया है, बल्कि माहिरा कई बार मोहम्मद सिराज का नाम लिए जाने पर बल्श करती हुई भी नजर आई हैं। ऐसे में लोगों ने इस मामले को और हवा दे दी है। बात करें एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की तो वो इन दिनों कई म्यूजिक एल्बम और पंजाबी फिल्मों में काम करती नजर आ रही हैं। 

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • best news portal development company in india
  • marketmystique

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें