बिजयनगर ब्लैकमेल कांड के खिलाफ अजमेर की सड़कों पर उतरे हिंदू संगठन, ‘योगी मॉडल’ की तरह एक्शन की मांग

हिंदू संगठनों का प्रदर्शन

Image Source : INDIA TV
हिंदू संगठनों का प्रदर्शन

अजमेरः बिजयनगर ब्लैकमेल कांड के खिलाफ अब हिंदू संगठन सड़कों पर उतर गया है। ब्लैकमेल कांड के खिलाफ आज अजमेर में भारी विरोध प्रदर्शन हुआ। राजस्थान में योगी मॉडल के तहत दोषियों पर एक्शन के नारे लग रहे हैं। सड़कों पर महिलाओं का हुजूम भी उमड़ा है। राजस्थान में योगी मॉडल लाने की मांग हो रही है।

महिलाएं नारा लगा रही हैं। दोषियों पर योगी सरकार की तरह एक्शन की मांग कर रही हैं। नाबालिग हिंदू लड़कियों से घिनौनी वारदात को अंजाम देने वालों को फांसी देने की मांग हो रही है। महिलाओं का कहना है कि यूपी के सीएम योगी की तरह एक्शन लेने से गुनहगारों में डर पैदा होगा। 

पुलिस ने 13 आरोपियों को गिरफ्तार गिरफ्तार

इस मामले में अब तक पुलिस ने 13 आरोपियों को अरेस्ट किया है। जिस कैफे को अड्डा बनाकर लड़कियों को बहला फुसलाकर लाया जाता था, उसके संचालक को पुलिस ने कर्नाटक से अरेस्ट किया है। कैफे पर बुलडोजर चल गया है और अब लोगों का गुस्सा सड़कों पर फूटा है। आक्रोशित लोग मार्च कर रहे हैं। पूरा शहर बंद है। दोषियों को जल्द से जल्द फांसी के फंदे पर लटकाने की मांग की जा रही है। आरोपियों के घरों पर किए गए इलीगल कंस्ट्रक्शन को प्रशासन ने तोड़ दिया है।

पूर्व पार्षद से पुलिस कर रही है पूछताछ

आरोप है कि नाबालिग हिंदू लड़कियां टारगेट थी, जिनके साथ बहला फुसलाकर पहले दोस्ती की जाती थी और फिर उन्हें एक कैफे में ले जाते थे और फिर घिनौनी वारदात को अंजाम दिया जाता था। कैफे संचालक को पुलिस ने कर्नाटक से गिरफ्तार किया है। अब तक 13 आरोपी अरेस्ट हैं.. पूर्व पार्षद से पुलिस पूछताछ कर रही है।

ऐसे हुआ मामले का खुलासा

ब्लैकमेल कांड की पहली शिकायत एक नाबालिग लड़की की तरफ से आई। बच्ची ने बिजयनगर थाने में अपने साथ आपबीती की शिकायत की। उसके बाद करीब 4 से 5 ऐसी फैमिली सामने आई.. जिन्होंने इसी तरह की शिकायत की। यौन शोषण ब्लैकमेलिंग के मामले दर्ज कराए गए।

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • best news portal development company in india
  • marketmystique

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें