ओवैसी ने CM योगी पर साधा निशाना, कहा- उनके पूर्वजों में से किसी ने आजादी की लड़ाई नहीं लड़ी

Asaduddin Owaisi

Image Source : PTI
ओवैसी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा

नई दिल्ली: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, ‘योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उर्दू पढ़ने से साइंटिस्ट नहीं बनते, कठमुल्ले बनते हैं। लेकिन योगी के पूर्वजों में से किसी ने आजादी की लड़ाई नहीं लड़ी। योगी ने तो उर्दू नहीं पढ़ी फिर वो साइंटिस्ट क्यों नहीं बने? ये RSS के लिए है कि आर्यन्स भी बाहर से आए। कोई यहां से है तो वो ट्राइबल्स और द्रविड़ियंस ही हैं।’

ओवैसी ने कहा, ‘योगी को नहीं मालूम है कि उर्दू  देश की आजादी की ज़ुबान है। बीजेपी एक मजहब, एक ज़ुबान, एक तहजीब, एक लीडर के तौर पर ही देखती है।’ ओवैसी ने ये भी कहा कि फलस्तीन के लिए और गाजा के लोगों के लिए रमजान में दुआ करो।

अकबरुद्दीन ओवैसी का भी सामने आया बयान

असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी का भी बयान सामने आया है और उन्होंने अपने भाई असदुद्दीन की तारीफ की है। अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहा, ‘क्या कोई है इतनी जरूरत करने वाला, बेबाकी से आपकी बात करने वाला। सीएए हो या एनआरसी हो, वक्फ बिल हो या गिरफ्तारियां हों, वो लड़ रहा है, मुकाबला कर रहा है, आपकी आवाज बुलंद कर रहा है। यहां अपनी बात रखना अलग बात है लेकिन वहां दुश्मनों के सामने खड़े होकर अपनी आवाज उठाने की हिम्मत सिर्फ असदुद्दीन ओवैसी में है।’

इससे पहले भी ओवैसी सीएम योगी पर निशाना साध चुके हैं। ओवैसी ने कहा था कि भारत सरकार खुद भारतीयों को सलाह दे रही है कि वे इजराइल की यात्रा न करें। यह तो भाजपा के राज्य और केंद्रीय सरकारों की नाकामी का ठोस सबूत है कि मजबूर गरीब लोगों को इजराइल जैसी जगह काम पर जाना पड़ रहा है। अगर यहां रोजगार के अवसर होते तो कोई इजराइल मजदूरी करने क्यों जाता? योगी जितना चाहे उतनी इजराइल की भक्ति कर लें, लेकिन अभी भी भारत को सबसे ज्यादा रेमिटेंस अरब देशों से ही आता है।

Latest India News

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • best news portal development company in india
  • marketmystique

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें